गुरारू: सौरनपुर जगाती बरडीहा गांव में बिना पास वाहन से चुनाव प्रचार करने पर कार्रवाई की सिफारिश
Guraru, Gaya | Nov 2, 2025 गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन का मामला रविवार को दोपहर 3 बजे सामने आया है।कृषि समन्वयक विक्रांत कुमार, जो एफएसटी टीम में दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त हैं, ने थानाध्यक्ष गुरारू को भेजे पत्र में बताया है कि गुरारू थाना क्षेत्र के ग्राम सौरनपुर जगाती बरडीहा में वाहन संख्या BR02BQ3155 बिना पास निर्गत किए चुनाव प्रचार-प्रसार में प्रयुक्त किया