आबू रोड: आबूरोड के तहलेटी में सदर पुलिस ने अवैध शराब पर की कार्रवाई, कार से 4 कार्टून बियर व 10 बोतल अंग्रेजी शराब की ज़ब्त
आबूरोड सदर पुलिस ने तहलेटी मेअवैध अंग्रेजी शराब पर कार्रवाई कर कार से चार कार्टून बियर और अंग्रेजी शराब की 10 बोतल की बरामद की।जहां पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया।अवैध शराब का परिवहन कर गुजरात से माउंट आबू की ओर कार जा रही थी तभी पुलिस ने कार्यवाही की और गुजरात के डिसा निवासी रितेश और इकबाल को किया गिरफ्तार