अतरी: मारपीट मामले में एक महीने बाद भी कार्रवाई नहीं, पीड़ित ने डीएसपी से लगाई न्याय की गुहार
Atri, Gaya | Nov 20, 2025 अतरी थाना क्षेत्र के नरावट गांव के रहने वाली प्रमिला देवी ने गुरुवार को लगभग 2 बजे बताया कि एक माह पूर्व मेरे साथ और मेरे दो पुत्र प्रिंस और नीतीश कुमार के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था। इस मामले में अतरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराए थे। प्राथमिकी दर्ज कराने के एक माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई । डीएसपी के पास न्याय की गुहार लगाई हूं।