वारिसलीगंज: गोपालपुर में अर्धनग्न अवस्था में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे एसपी, दिए कई निर्देश
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गाँव के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना एसपी अभिनव धीमान जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। एसपी के साथ मौके पर पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर, पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, वारिसलीगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी सहित अन्य पुलिस पदाधिकरी उपस्थित थे।