बिसौली: बदायूं के माननीय न्यायालय एडीजे/एफटीसी 02 की कोर्ट ने हत्या के अभियुक्त को अजीवन कारावास व ₹20,000 की सजा सुनाई
Bisauli, Budaun | Sep 30, 2025 माननीय न्यायालय एडीजे/एफटीसी 02 कोर्ट,बदायूँ द्वारा अभियुक्त सत्यपाल उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 20000/-रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा।