जीआईसी परिसर स्थित गोदाम में 2450 नई मत पेटियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित रखवाई गईं
Raebareli, Raebareli | Oct 19, 2025
कोतवाली नगरक्षेत्र के,जीआईसी परिसर स्थित गोदाम में, रविवार को पहुंचाई गई,2450 नई मतपेटियां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए यह मत पेटीएम पहुंचाई गई है। जल्द ही अधिसूचना जारी होने की संभावना बताई जा रही है।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह,मतपेटी गोदाम में रखवाई गई है।और सीसीटीवी की निगरानी में तथा,सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में यह मत पेटियां रखवाई गई।