निवास: पिपरिया घाट पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार घायल, एक गंभीर
Niwas, Mandla | Sep 30, 2025 निवास मंडला मार्ग के बीच पिपरिया घाट पर तेज रफ्तार बाइक सवार मार्ग के किनारे लगे डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए, बताया गया की बाइक में तीन लोग सवार थे जो की निवास से पिपरिया की ओर जा रहे थे तभी पिपरिया घाट पर हादसे का शिकार हो गए उक्त हादसे पर एक युवक को गंभीर चोट आई हैं बाकी को मामूली चोट आई है।