करछना: यमुनापार क्षेत्र में उगते सूर्य को अर्ध्य देकर खत्म हुआ छठ का 36 घंटे का निर्जला उपवास
अध्यात्म ऊर्जा की अनुभूति करती छठ पर व्रति महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्ध्य देकर खत्म किया 36 घंटे का निर्जला उपवास । मंगलवार की सुबह यमुना पार क्षेत्र के विभिन्न नदी व तालाब के घाट पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। जहां सूर्य का उदय होते ही व्रति महिलाओं ने पूरी आस्था के साथ अर्घ्य देकर व्रत को तोड़ा। इस दौरान विभिन्न घाटों पर ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते रहे।