चीनोर: ग्वालियर: फसल बचाने पर भाइयों ने दर्ज कराई झूठी रिपोर्ट, SP ऑफिस पहुंचे 50 किसान
ग्वालियर में किसानों की गुहार: फसल बचाने पर भाइयों ने कराई झूठी रिपोर्ट, SP ऑफिस पहुंचे पचास ग्रामीण ग्वालियर के डबरा देहात क्षेत्र के पवाया गांव के करीब पचास किसान मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। किसानों ने आरोप लगाया कि गांव के मोनू वाल्मीकि और उनके भाई लालाराम अपने पालतू सुअरों को खुलेआम खेतों और घरों में छोड़ देते हैं