मांडू: मांडू विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, बरमसिया से पोचराडहर तक बनेगी ₹1.28 करोड़ की सड़क
Mandu, Ramgarh | Nov 5, 2025 मांडू प्रखंड के बरमसिया से पोचराडहर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मांडू विधायक तिवारी महतो, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य तापेश्वर महतो, करमा उत्तरी की मुखिया सरोज कुमारी, पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार महतो, उप मुखिया रीता देवी शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों ने डीएमएफटी मद से बरमसिया से पोचराडहर त