पूरनपुर: कोतवाली क्षेत्र के गांव में युवक पर छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते 8 नवंबर की सुबह लगभग 9 बजे उसकी पुत्री कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। कुछ समय बाद छात्रा को युवक के साथ जाते हुए देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी, मामले में मुकदमा दर्ज।