करेरा: कृषि मंडी के पास शिवपुरी-झांसी रोड पर तेज आवाज में बज रहे डीजे पर करैरा एसडीएम की बड़ी कार्रवाई
करैरा एसडीएम अनुराग निंगवाल ने कृषि मंडी के पास शिवपुरी झाँसी रोड पर तेज़ ध्वनि में बज रहे एक डीजे को मौके पर ही पकड़ लिया।डीजे संचालक द्वारा दिनदहाड़े तेज आवाज़ में साउंड बजाकर कोलाहल नियंत्रण नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा था। एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से डीजे सेट को जप्त कर करैरा पुलिस के सुपुर्द किया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए।