मुलताई: विष्णुर में पोलियो दिवस पर ननिहालों को पिलाई गई जीवन रक्षक खुराक की दो बूंद
Multai, Betul | Oct 12, 2025 मुलताई विधानसभा के ग्राम विष्णुर में रविवार दो पर 1:00 बजे पोलियो दिवस के अवसर पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पोलियो दिवस पर ननिहालों को जीवन रक्षक दवाई पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाई गई।