खगौल: दानापुर में भाजपा प्रत्याशी के रोड शो में CM रेखा गुप्ता ने कहा- बिहार में नहीं चलेगा जंगलराज, जनता को चाहिए विकास
दानापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में बुधवार रात 9 बजे दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने रोड शो किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में किसी भी प्रकार का जंगलराज या गुंडागर्दी नहीं चलेगी, जनता केवल एनडीए की सरकार और विकास चाहती है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार पिछली बार से भी अधिक मतों से एनडीए की जीत होगी।