बड़ौत: बडौत पुलिस ने बुधवार को लोनी निवासी साजिद को 32 बोर के पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया
Baraut, Bagpat | Oct 16, 2024 बडौत पुलिस का कहना है कि रूटीन चेकिंग के दौरान साजिद को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान उसके पास से पिस्टल बरामद जी गयी। हालांकि कोतवाली शहर में चर्चा है कि पिस्टल के साथ करीब एक दर्जन कारतूस पकड़े गए थे लेकिन पुलिस ने प्रेस नॉट में एक ही कारतूस दिखाया है। सम्बंधित मामले को लेकर बडौत कोतवाल से बात करने का प्रयाश किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो पाया।