भरथना: बिजौली भीमनगर मार्ग किनारे चादर में लिपटा युवती का शव मिलने से सनसनी, गर्दन और पैर बंधे होने से हत्या की आशंका
बकेवर थाना क्षेत्र के बिजौली–भीमनगर मार्ग पर बुधवार करीब 10 बजे एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव एक चादर में लिपटा हुआ था, जिसके पैर और गर्दन दुपट्टे से बंधे हुए थे। शव देखने पर मुंह और शरीर का रंग नीला पड़ चुका था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को सुनसान स्थान पर फेंका गया हैं।