खुसरूपुर: खुसरूपुर पुलिस ने सहीमचक रेलवे पुलिया के पास 41 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बाइक ज़ब्त की
खुसरूपुर पुलिस ने सहीमचक रेलवे पुलिया के पास से 41 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया है। पुलिस को देखते ही शराब से जुड़ी धंधेबाज भागने में सफल रहा है। शराब के अनुमानित कीमत ₹60000 बताई जा रही है। जब्त बाइक चोरी का प्रतीत हो रहा है। खुसरूपुर पुलिस ने बताया कि किसी ट्रेन से यह शराब उतारा गया था जिसे बाइक द्वारा शराब धंधेबाज ले जाने के फिराक में था।