राजगढ़: राउमावि हांसियावास में पीटीएम बैठक का आयोजन, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सार्जेट भलेसिंह बलौदा का किया गया सम्मान
Rajgarh, Churu | Nov 1, 2025 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हांसियावास में पीटीएम बैठक का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान ब्रह्मानंद मेहरा ने बताया कि महावीर सिहाग सरपंच प्रतिनिधि की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में हांसियावास निवासी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सार्जेट भलेसिंह बलौदा का सम्मान किया गया। संस्था प्रधान ब्रह्मानंद मेहरा ने उपस्थित ग्राम वासियों का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।