चकाई: चकाई से राजद ने साफ किया रास्ता, पूर्व विधायक सावित्री देवी को मिला सिंबल, समर्थकों में जश्न का माहौल
Chakai, Jamui | Oct 19, 2025 लंबे इंतज़ार और सस्पेंस के बाद आखिरकार चकाई विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।रविवार की सुबह 6 बजे राजद की ओर से पूर्व विधायक सावित्री देवी को पार्टी का अधिकृत सिंबल प्रदान किया गया। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली, उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। चकाई, झाझा और आसपास के इलाकों से लोग बधाई देने लगे। चकाई चौक पर समर्थकों न