आलोट: नगर में गड़े धन के मामले को एसपी ने लिया संज्ञान में, दोषियों पर कार्रवाई की बात कही
Alot, Ratlam | Sep 29, 2025 विगत दिनों नगर मे स्थानीय नागरिक के यहां गड़ा धन मिलने की सूचना मिली थी,मजदूरों की आपसी लड़ाई में उक्त बात उजागर हो गई,वही उक्त मामले में छपी खबर के बाद तूल पकड़ लिया,पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी व थाना प्रभारी का वर्जन प्रकाशित किया था,जिस पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताते हुए एसपी से उक्त मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की,एसपी ने SDOP से मांगा स्पष्टकरण।