गोरखपुर: NDA की तैयारी छोड़, कृष्ण भक्ति में लीन 17 साल का छात्र घर छोड़ निकला सन्यासी बनने, बोला- मैं आध्यात्मिक यात्रा पर
गोरखपु रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के 17 साल के एक होनहार छात्र ने अचानक पढ़ाई छोड़ दी और संत बनने के लिए घर से निकल गया। वही अनुनय त्रिपाठी सीबीएसई बोर्ड से इंटर पास कर एनडीए की तैयारी कर रहा था ।देश की सेवा का सपना देखने वाला लड़का पिछले कुछ महीनों से संत प्रेमानंद के प्रवचन और भजनों से काफ़ी प्रभावित था, पिता ने रामगढ़ ताल थाने में दर्ज कराई एफआईआर