डूंगरपुर। बाइक से अपने घर की ओर लौट रहे दो युवक रास्ते में बाइक के पेड़ से जा टकराने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस पर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। प्रपात।जानकारी अनुसार जिले के तलैया गांव निवासी सुनील पिता हक्सी नैनोमा और भीमङाडी निवासी जयेंद्र पिता शंकर डेंडोर रविवार रात 10 बजे डाबला से बाइक से घर की ओर जा रहा था