सुरीर निवासी सचिन मंगलवार देर शाम काम कर घर लौट रहा था,उसी वक्त पड़ोसी राकेश शराब के नशे में गाली बक रहता,सचिन ने गालियों का विरोध किया तो उसने अपने भाइयों अशोक,सोनू व भोला को भी बुला लिया चारों ने सचिन के साथ जमकर मारपीट कर दी इसकी रिपोर्ट आज शाम 5 बजे चारों आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई गई है।