उदयपुर जिले के आसना सहकारी समिति में यूरिया खाद की भारी किल्लत और वितरण व्यवस्था के चलते गुरुवार शाम 4 बजे एक हृदयविदारक घटनाक्रम सामने आया। घंटों कतार में लगने के बाद भी खाद न मिलने से हताश एक किसान ने आक्रोश में आकर अपनी ही मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद समिति परिसर में अफरा-तफरी मच गई और किसानों का गुस्सा फूट पड़ा।