सीतापुर: खैराबाद पुलिस ने पाठशाला BNS की तीन नई धाराओं के प्रति जनता को किया जागरूक
सीतापुर पुलिस अधीक्षक कम करो अग्रवाल के निर्देशन में जनपद के सभी थाना अध्यक्षों के द्वारा बीएस की नई तीन धाराओं के प्रति जनता को जागरुक किए जाने का अभियान चलाया गया है इसी क्रम में खैराबाद थाना अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता को पुलिस चौकी और थाना स्थल में पाठशाला लगाकर BNS की नई तीन धाराओं के प्रति जागरूक किया गया है।