बांसवाड़ा: वजवाना गांव में अधेड़ महिला ने बुखार के कारण गलती से जहरिली दवा का सेवन कर लिया, हुई मौत, शव का पोस्टमार्टम कर सौंपा गया
वजवाना गांव में अधेड़ महिला ने बुखार होने से गलती से जहरिली दवा का सेवन कर लिया हुई मौत, गढ़ी थाना पुलिस के एएसआई मोतीसिंह ने बताया कि 57 वर्षीय जीती पत्नी कुरीया पटेल निवासी वजवाना के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।