पानीपत: इसराना-मतलौडा में टीबी मुक्त पंचायत अभियान की समीक्षा: 752 मरीज और हर रोगी को 6 महीने तक ₹6 हजार मिलेंगे
पानीपत जिले के इसराना एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को टीबी मुक्त पंचायत अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। एसडीएम नवदीप सिंह नैन ने बताया कि इसराना और मतलौडा ब्लॉक में कुल 752 टीबी मरीज चिह्नित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग एनटीइपी कार्यक्रम के तहत मरीजों को घर जाकर नि:शुल्क टेस्ट, दवाइयां और डाइट उपलब्ध करा रहा है।