कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने अयोध्या में नॉन-वेज खाने पर रोक लगाने पर आज शनिवार के दोपहर 1:00 लगभग कहा, "अगर ऐसे नियम बनाए जा रहे हैं, तो ये कितने विधि सम्मत है, कितने धर्म सम्मत है और कितने शास्त्र सम्मत हैं। इसको बताना पडे़गा। क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार शैवों को खाना खाने नहीं देना चाहती है?