कुम्हेर: कुम्हेर में एक अनूठी पहल, हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर किया लंगर भंडारा, एक साथ बैठकर भाई प्रसादी
हिंदू मुस्लिम भाईयों ने धार्मिक सौहार्द और एकता का संदेश दिया भरतपुर कुम्हेर के मध्य महारासर स्थिति दरगाह बोरई वाले बाबा की मजार पर गुरुवार को लंगर भंडारे का आयोजन,गद्दीनशीन अली हैदर शाह ने बताया भंडारे में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग चंदा एकत्रित कर लंगर भंडारा कराते है, हिंदू मस्लिम समुदाय के लोग एक साथ बैठकर लंगर भंडारे में पाते हैं प्रसादी ,