बड़वानी: मतदाता सूची पुनरीक्षण में शत-प्रतिशत कार्य करने वाले अधिकारियों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी SDM ने किया सम्मानित
बड़वानी विधानसभा क्षेत्र क्रं 190 के मतदान केंद्र क्रं 136 टपकला BLO सखाराम मकासरे,मतदान केंद्र क्रं 309 धमोडी BLO पन्नालाल चौहान, मतदान केंद्र क्र 232 डोंगलियापानी BLO रितेश भावसार को शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी SDM भूपेंद्र रावत द्वारा सम्मानित किया गया है।