चिड़ावा: मंड्रेला में दो दिन से जलदाय विभाग की सप्लाई ठप, गुस्साए कस्बेवासियो ने विभाग में किया जोरदार प्रदर्शन #jansamasya
मंड्रेला कस्बे में पिछले दो दिनों से जलदाय विभाग की पानी सप्लाई पूरी तरह ठप रहने से कस्बेवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। कस्बेवासियों ने बताया कि पिछले दो दिनों से एक भी बूंद पानी की सप्लाई नहीं हुई है।