गौनहा: गम्हरिया गांव के समीप नाला निर्माण नहीं होने से सड़क पर लगा पानी, परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन #jansamasya
प्रखंड के बेलसंडी पंचायत के वार्ड नंबर चार गम्हरिया गांव में महेंद्र काजी के घर से प्रयाग महतो के घर तक सड़क पर पानी लगा हुआ है। गम्हरिया गांव में नाला का निर्माण नहीं होने से वर्षा और घर से निकलने वाले गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाने के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है। सड़क तालाब में तब्दील हो गया है।