ताखा: मैं अभी ज़िंदा हूँ, लेकिन सचिव ने मुझे मृत घोषित कर दिया - ताखा तहसील दिवस में फरियादी की गुहार
Takha, Etawah | Oct 5, 2025 *मैं अभी ज़दिा हूँ, लेकिन सचिव ने मुझे मृत घोषित कर दिया - ताखा तहसील दिवस में फरियादी की गुहार* आपको बताते चले कल दिन शनिवार दोपहर समय करीब 12 बजे ताखा के अहिवनपुरा में तहसील दिवस के दौरान अहिवन पुरा निवासी रामचंद ने अधिकारियों के सामने गुहार लगाते हुए कहा, साहब, मैं अभी जदा हूँ, लेकिन ग्राम सचिव ने मुझे मृत घोषित कर मेरी पेंशन बंद करवा दी।