मढ़ौरा: मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
थानाक्षेत्र के मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल में हुई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के लिखित शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए बुधवार की दोपहर तीन बजे से कार्रवाई शुरु कर दिया है। पुलिस ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर आर एन तिवारी के शिकायत पर मढ़ौरा के रोहित कुमार समेत दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।