सिरोही: सिरोह में कांडला राजमार्ग पर गैस टैंकर लीक, अनादरा के पास हुआ हादसा, पुलिस ने यातायात को डायवर्ट किया
कांडला राजमार्ग पर अनादरा थाना क्षेत्र में एक गैस टैंकर लीक हो गया। यह घटना थाने से लगभग 500 मीटर दूर हनुमान मंदिर के पास हुई। गैस रिसाव के कारण राजमार्ग को बंद कर दिया गया है और यातायात को डायवर्ट किया गया है। शुक्रवार रात 9 बजे जानकारी के अनुसार गुजरात से सिरोही की ओर आ रहा एक गैस टैंकर अचानक लीक हो गया।