खुरई: करैया गूजर में शिकायत करने पर बाप-बेटे ने शिकायतकर्ता से की मारपीट, थाने में मामला दर्ज
Khurai, Sagar | Nov 7, 2025 शुक्रवार शाम 7 बजे ग्रामीण थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी ब्रजमोहन और उसके पिता प्रेमसिंह यादव निवासी करैया गूजर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उससे परिवार के जगमोहन यादव और उसके लड़के ने मारपीट की थी,जिसकी शिकायत दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर पिता पुत्र बिट्टू यादव और जगमोहन ने गाली गलौज कर फिर से मारपीट की। जिसमें दोनों घायल हो गए, थाने में मामलदर्ज