कटनी नगर: जिले को मोतियाबिंद मुक्त कराने के लिए समाजसेवी की अनोखी पहल, जुहला में नि:शुल्क शिविर का आयोजन
समाजसेवी के द्वारा जिले को मोतियाबिन्द मुक्त बनाए रखने हेतु अनोखी पहल,सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर शनिवार दोपहर 2 बजे जुहला में नेत्र शिविर आयोजित किया गया। निःशुल्क नेत्र शिविर में लगभग 200 लोगो की जांच की गई।स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर निःशुल्क आई डाॅप ,टूॅब के साथ चश्मा वितरित किए गए।