सारवां: बिशनपुर दुर्गा मंदिर में महाष्टमी पर प्राचीन दंड देने की परंपरा आज भी जारी, दूर-दराज से पहुंचते हैं लोग
Sarwan, Deoghar | Sep 30, 2025 सारवां प्रखंड क्षेत्र के प्रतिष्ठित बिशनपुर दुर्गा मंदिर में महाष्टमी को लेकर दंड देने की परंपरा राजा काल यानी प्राचीन काल से जारी है इस दिन दूर दराज से लोग यहां दंड देने व मां के दर्शन पूजा को लेकर पहुंचते हैं मान्यता है कि यहां दंड देने से शरीर के विभिन्न प्रकार के कष्ट और रोग दूर होते हैं शरीर का कायाकल्प होता है और स्वस्थ जीवन मिलता है।