मरकच्चो: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरकच्चो में 6 दिवसीय अबुवा आरोग्य मेला का शनिवार शाम समापन
मरकच्चो प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र मरकच्चो के पांगन में छह दिवसीय अबुवा आरोही मेला का समापन शनिवार को चिकित्सा प्रभारी मोनिका मिश्रा और प्रखण्ड बिकाश पदाधिकारी हुलाश महतो के देखरेख में समापन कियागया ।