मधुबन: मधुबन पुलिस ने इलायची व अन्य सामान चोरी मामले में 2 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
Madhuban, Mau | Sep 23, 2025 कस्बा निवासी एक किराना व्यवसाई के सुग्गीचौरी रोड पर स्थित दुकान से ईलाइची व किराने के सामान चुरा लिए। पुलिस ने जांच के बाद सोमवार की देर शाम 8 बजे दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के मधुबन कस्बा निवासी हरिश्चंद्र मद्धेशिया पुत्र जोखू प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 20 सितंबर को सुग्गीचौरी रोड स्थित उनके किराने की दुकान से।