बहरोड़: बहरोड़ में ट्रेलर की टक्कर से महिला की मौत, पहचान के बाद पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, महिला फैक्ट्री में सफाई कर रही थी
Behror, Alwar | Nov 3, 2025 बहरोड़ कस्बे के अलवर रोड स्थित रीको एरिया मोड़ पर रविवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रही एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी, सोमवार को सुबह ग्यारह बजे महिला की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमारंभ कराया। थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला सूरज्ञानी जागुबास की रहने वाली हैं। जो फैक्ट्री एरिया में सफाई का कार्य करती है।