बांसजोर: बांसजोर के बरडेगा में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, 115 मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित
जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार बांसजोर स्थित अरोग्य मंदिर परिसर में बृहस्पतिवार को वयोवृद्ध,प्रखड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का उद्घाटन जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो तथा बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष विशाल नायक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।