निहरी: कांग्रेस सरकार की नाकामी से ठप हुआ विकास: राकेश जम्वाल, विधायक निधि ट्रेज़री में फंसी, जनता बेहाल और परेशान, सरकार मौन
Nihri, Mandi | Oct 16, 2025 भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जम्वाल ने गुरुवार दोपहर 1 बजे अपने विधानसभा क्षेत्र के रोहण्डा, डुम्मट बैहली, सेगल और पौडाकोठी क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में सुक्खू सरकार की लापरवाही और निकम्मापन अब हर गांव और हर पंचायत में साफ दिख रहा है।जनता को राहत देने के बजाय सरकार कार्य बंद किये