परसवाड़ा: रूपझर के जंगल में नक्सली विस्फोटक डंप बरामद, CRPF 123 बटालियन की कार्रवाई, समर्पित नक्सलियों ने दी सूचना
जिले को नक्सल मुक्त बनाए रखने की दिशा में सुरक्षाबलों को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। समर्पित नक्सलियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर सीआरपीएफ की 123वीं बटालियन ने रूपझर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगलई आमानाला के घने जंगल से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया विस्फोटकों का डंप बरामद किया है। छिपाए गए इस डंप में हाई एक्सप्लोसिव सहित अन्य सामग्री जप्त की गई हैं।