सिमडेगा: जीईएल चर्च सिमडेगा पाद्रीपन में 15वां मिशन पर्व संपन्न
सिमडेगा। रविवार को दोपहर 2 बजे जी.ई.एल. चर्च पाद्रीपन में 15वां मिशन पर्व नयी मंडली बुधरा टोली में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में बिशप मुरेल पारादिश बिलुंग, विधायक भूषण बाड़ा, डीसी कंचन सिंह सहित कई अतिथि उपस्थित रहे। प्रेम, शांति, एकता और मानवता का संदेश दिया गया।