गायघाट: चोरों ने प्रखंड कार्यालय से चोरी की 4 सोलर प्लेटें, थाने में दिया गया आवेदन
गायघाट प्रखंड कार्यालय पर लगी चार सोलर प्लेटों की चोरी कर ली गई है। इस संबंध में BDO संजय राय ने शुक्रवार को थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि BDO कक्ष की छत से दो सोलर प्लेट व प्रखंड कार्यालय की छत से दो सोलर प्लेट गुरुवार रात को चोरी कर ली गई हैं।