गुन्नौर: कस्बा रजपुरा के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार 3 लोग हुए घायल
रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां बबराला मार्ग पर कस्बा रजपुरा के समीप गुरुवार रात करीब 10 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में गांव देवरा भूरा निवासी चंद्रकेश, छोटेलाल और महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में भर्ती कराया।