श्योपुर: अनुशासन कठिन है, पर देता है उत्कृष्ट परिणाम: पांडे, सांदिपनी स्कूल में पूर्व प्राचार्य के परिवार ने बांटे उपहार
श्योपुर। शासकीय सांदीपनि विद्यालय श्योपुर में शुक्रवार को दोपहर 02 बजे शासकीय महाविद्यालय श्योपुर के पूर्व प्राचार्य स्व. बीसी पांडे के परिवार के सदस्यों श्रीमती हेमा, श्रीमति रीमा एवं अमित पांडे ने भ्रमण कर विद्यार्थियों से सार्थक चर्चा की।