सिलवानी: काले हिरण के शिकार मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
Silwani, Raisen | Jul 17, 2025 रायसेन जिले के सिलवानी में काले हिरण के शिकार और घर के फ्रिज में रखे उसके मांस के मामले में फरार आरोपी अनुराज सिंह दांगी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सहजपुरी जिला सागर से पकड़ा और न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।