मैहर: आल्हा तलैया 51 हजार दीपों से जगमगा उठी, विधायक और कलेक्टर ने की पूजा-अर्चना
देव उठनी एकादसी के पावन अवसर पर मैंहर कलेक्टर रानी बाटड़ एवं विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी शनिवार की शाम मा शारदा धाम के धाम पीछे स्थित आल्हा तलैया पहुच पूजा अर्चना की गई।साथ ही 51000 मिट्टी के दीप जला मा शारदा की महाआरती का हुआ आयोजन।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष सोनी, में साथ मा शारदा प्रबंधन समिति के लोग रहे मौजूद।